Virat Kohli David Warner: अनुष्का शर्मा की फोटो पर कमेंट कर घिरे डेविड वॉर्नर, फिर विराट कोहली ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी रिप्लाई किया था. वैसे वॉर्नर को यह कमेंट करना भारी पड़ गया और कुछ लोग इसके अलग मायने निकालने लगे. बाद में विराट कोहली ने ऐसा रिप्लाई किया जिसने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया.

Advertisement
वॉर्नर-कोहली-अनुष्का वॉर्नर-कोहली-अनुष्का

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार (2 सितंबर) को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की तस्वीर पोस्ट की थी. कोहली के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए. ऑस्ट्रेलियाई ओपर डेविड वॉर्नर भी इसमें पीछे नहीं थे. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लकी इंसान हो, दोस्त.' वॉर्नर को यह कमेंट करना भारी पड़ गया और कुछ लोग इसके अलग मायने निकालने लगे.

Advertisement

इसके बाद वॉर्नर को इस मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा. अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक यूजर्स को जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास सपोर्टिव वाइफ हैं," जबकि एक दूसरे यूजर्स को जवाब देते हुए वॉर्नर ने कहा,  'यह एक कहावत है जिसे हम ऑस्ट्रेलिया में उपयोग करते हैं, जैसे मैं कहूंगा कि मैं लकी हूं कि मेरे पास कैंडिस वॉर्नर है. इसलिए जब हम दूसरों को जवाब देते हैं तो हम कहते हैं, 'आप लकी हो दोस्त.'

डेविड वॉर्नर के स्पष्टीकरण के बाद उनके समर्थन में कई प्रशंसक आए, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो उनसे सवाल करते रहे. बाद में विराट कोहली ने ऐसा रिप्लाई किया जिसने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया. कोहली ने लिखा, 'मुझे पता है, दोस्त.'

Advertisement

जब विराट कोहली ने पहली बार 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान में एडिलेड टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, तब कोहली और वॉर्नर के बीच मैदान पर जुबानी जंग देखने को मिली थी. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में वॉर्नर और कोहली में बहुत अधिक मित्रता हो गई है. लॉकडाउन के दौरान डेविड वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में थे. जब वार्नर ने पुष्पा मूवी के गाने पर डांस किया था, तो कोहली ने रिप्लाई किया था, 'दोस्त, क्या तुम ठीक हो?'

क्लिक करें- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा पर लुटाया प्यार, शेयर की ये खूबसूरत फोटो

कोहली ने एशिया कप में दिखाया है अच्छा खेल

कोहली फिलहाल एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के साथ हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाकर फॉर्म में आने के संकेत दिए थे. अब भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही शतकों का सूखा भी खत्म करने में कामयाब होंगे. विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement