कप्तान मनीष पांडे (54) और रोहन कदम (87) ने 15 ओवरों में 132 रन जोड़कर कर्नाटक को एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. नालकंडे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेहतरीन शुरुआत के बावजूद कर्नाटक विदर्भ को 177 रनों का लक्ष्य दिया.
दर्शन नालकंडे ने अपने चौथे ओवर में 4 लगातार गेंदों पर 4 विकेट चटकाए. नालकंडे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. इसके पहले 2019 में कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन इस खास लिस्ट में शामिल हुए थे. विदर्भ के बल्लेबाजों ने कर्नाटक को एक अच्छा मुकाबला दिया लेकिन वे लक्ष्य से सिर्फ 4 रन दूर रह गए.
वहीं तमिलनाडु ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में दोनों टीमें एक बार इसी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने भिड़ी थी, उस मुकाबले को कर्नाटक ने सिर्फ 1 रन के अंतर से जीता था. तमिलनाडु सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की गत-विजेता टीम है.
aajtak.in