दानिश कनेरिया ने आमिर पर लगाया बड़ा आरोप, PAK क्रिकेट में आ सकता है 'भूचाल'

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को ब्लैकमेल करने की कोशिश का आरोप लगाया है. दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर आमिर पर जमकर निशाना साधा है. 

Advertisement
दानिश कनेरिया और मोहम्मद आमिर दानिश कनेरिया और मोहम्मद आमिर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • दानिश कनेरिया ने साधा मो. आमिर पर निशाना
  • 'बोर्ड को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे आमिर'

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को ब्लैकमेल करने की कोशिश का आरोप लगाया है. दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर आमिर पर जमकर निशाना साधा है. 

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि पीबीसी के अपमानजनक रवैये के चलते ही उन्हें जल्दी रिटायरमेंट लेने का फैसला करना पड़ा. आमिर ने कहा था कि उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसके वे हकदार थे.

Advertisement

दानिश कनेरिया ने कहा, 'मैं आमिर की बात पर यही कहना चाहता हूं कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मुझे लगता है कि वह दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं, ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके. उनके बयान से, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में रहेंगे, नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में खेलेंगे, इससे आप उनके विचारों को समझ सकते हैं.'

कनेरिया ने कहा, 'आमिर को अहसास होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई थी. लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है. मानता हूं कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है.' 

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके लिए उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को दोषी ठहराया था. आमिर ने 28 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था.

Advertisement

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के लिए प्रमुख कारण के रूप में टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी का हवाला दिया. आमिर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट न खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था. 

आमिर अब ब्रिटेन की नागरिकता लेने की कोशिश में हैं. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं. मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं. देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.'  आईपीएल खेलने के सवाल पर मोहम्मद आमिर ने कहा कि मैं अभी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं सोच रहा हूं. एक बार जब मुझे यहां की नागरिकता मिल जाएगी, तो चीजें बदल जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement