मैदान के बाहर डेल स्टेन का बड़ा कारनामा! ऐसे बचाई कार में बंद डॉगी की जान

Dale Steyn. अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पुर्तगाल में एक कुत्ते को बचाया है. अपनी इस करुणा के कारण अब वह अपने प्रशंसकों से बधाई बटोर रहे हैं.

Advertisement
Dale Steyn Dale Steyn

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपनी तेज गति और अच्छे प्रदर्शन के लिए हमेशा फैंस से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है. स्टेन इस समय पुर्तगाल के दौरे पर हैं, जहां वह खूब आनंद ले रहे हैं. पुर्तगाल में उन्होंने एक कुत्ते को बचाया है. अपनी इस करुणा के कारण अब वह प्रशंसकों से बधाई बटोर रहे हैं.

Advertisement

स्टेन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर कुत्ते का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'इस कुत्ते को इस कार में तीन घंटे से भी अधिक समय तक बंद कर दिया गया. कार में कोई खिड़की खुली हुई नहीं थी और न ही वहां पानी था. कुत्ते की जानकारी देने के लिए मैं पुलिस स्टेशन (जो कि करीब 100 मीटर दूर था) गया. लेकिन वहां जाकर मुझे उस समय हैरानी हुई, जब पुर्तगाल पुलिस ने मुझसे कहा कि यहां कुछ भी गलत नहीं है. उनकी ओर से यह बेहद घृणास्पद था.'

तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, 'स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद मैंने फेसबुक पर एनिमल रेस्क्यू पुर्तगाल (पुर्तगाल की जानवर बचाओ संस्था) से संपर्क किया और इस कुत्ते को बचाने के लिए गुहार लगाई.'

पुर्तगाल की जानवर बचाओ संस्था ने स्टेन के अनुरोध पर जवाब देते हुए लिखा, 'ओके. यह वीडियो आज का है. अब हम इस दोस्त (कुत्ते) को बचाने का प्रयास करेंगे. आपकी मदद के लिए शुक्रिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement