पोलॉक का रिकॉर्ड तोड़कर दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज बने डेल स्टेन

स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि पोलॉक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं. स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट झटके हैं.

Advertisement
Dale Steyn Dale Steyn

aajtak.in

  • सेंचुरियन,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. स्टेन ने यह उपलब्धि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की. स्टेन को अपने ही देश के शॉन पोलॉक के 421 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी. स्टेन ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फखर जमान का विकेट लेते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड कायम कर लिया.

Advertisement

स्टेन ने 89वां टेस्ट मैच खेलते हुए 422 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि पोलॉक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए हैं. स्टेन ने 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. पोलॉक 16 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं तथा एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. इस तरह स्टेन दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट गेंदबाज बनने के अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं.

डेल स्टेन ने इसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गॉल क्रिकेट मैदान पर पोलॉक की बराबरी की थी और अब जाकर साल खत्म होने से ठीक पहले डेल स्टेन ने आखिरकार यह उपलब्धि हासिल कर ली.

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज स्टेन से ऊपर रिचर्ड हेडली (431), स्टुअर्ट ब्रॉड (433), कपिल देव (434), कर्टनी वाल्श (519), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (565), अनिल कुंबले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं. स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement