डेल स्टेन की 2 साल बाद दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम में वापसी

35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. स्टेन के अलावा लेग स्पिनर इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
Dale Steyn Dale Steyn

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. स्टेन के अलावा लेग स्पिनर इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है.

Advertisement

क्रिकेट साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा की है. क्रिस्टियन जोंकर को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने इससे पहले भारत के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे.

ASIA CUP: भारत के खेमे में 'घुसे' शोएब मलिक, सीधे धोनी से मिले

श्रीलंका दौरे पर चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में मौका दिया गया. लेकिन, उनका खेलना चोट से उनके उबरने पर निर्भर है.

वनडे के अलावा टी-20 के लिए रासी वेन डेर डुसेन और गिहान क्लोएटे के रूप में टीम में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है.

जिम्बाब्वे को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर को किम्बले में खेला जाएगा. इसके बाद नौ अक्टूबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी.

Advertisement

वनडे टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, रेजा हेनड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियाम मुल्डर, लुंगी नगीदी, एंदिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, खाया जोंडो.

टी-20 टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गिहान क्लोएटे, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, रॉबी फ्राइलिंक, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, डेन पेटरसन, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसेन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement