ENG vs SL: सैम कुरेन की तूफानी गेंदबाजी, इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 8 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. सैम कुरेन ने अपने वनडे करियर में पहली बार मैच में पांच विकेट चटकाए.

Advertisement
Sam Curran (Getty) Sam Curran (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने 48 रन देकर 5 विकेट निकाले
  • कुरेन ने वनडे करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की

मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 8 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. सैम कुरेन ने अपने वनडे करियर में पहली बार मैच में 5 विकेट चटकाए, जिसके बाद अनुभवी जो रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाई. तीसरा वनडे 4 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

सैम कुरेन ने 48 रन देकर 5 विकेट निकाले. उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रनों के बावजूद 9 विकेट पर 241 रन ही बना पाया.

Advertisement

इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. जेसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टो (29) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, जबकि बाद में रूट (नाबाद 68) और मॉर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की अटूट साझेदारी की.

कुरेन ने ओवल में अपने घरेलू मैदान पर नई गेंद की जिम्मेदारी बखूबी संभाली. उन्होंने अपनी पहली 9 गेंदों पर ही 3 विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर 4  विकेट पर 21 रन कर दिया था. धनंजय डिसिल्वा की पारी से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.

डरहम में मंगलवार को नाबाद 79 रन बनाने वाले रूट ने अपनी अच्छे फॉर्म बरकरार रखा, लेकिन मॉर्गन की पारी का अतिरिक्त महत्व है. वह पिछले 10 महीने और 15 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक नहीं पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्होंने फॉर्म में वापसी की. उनकी पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement