न्यूजीलैंड दौरे के लिए अफ्रीका ने चुनी कमजोर टीम... आलोचना होने पर ऐसे दी सफाई

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए सात नए चेहरों को चुना है, जिसमें कप्तान भी नया है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर उस समय दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग खेलेंगे, जो पिछले साल सीएसए और आईपीएल निवेशकों ने शुरू की है. न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए कमजोर टीम चुनने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की लगातार आलोचना हो रही है.

Advertisement
CSA defends Test squad selection for NZ tour. CSA defends Test squad selection for NZ tour.

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए कमजोर टीम चुनने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की लगातार आलोचना हो रही है. इस वजह से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अफ्रीकी बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. इस बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग दोनों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए सात नए चेहरों को चुना है, जिसमें कप्तान भी नया है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर उस समय दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग खेलेंगे, जो पिछले साल सीएसए और आईपीएल निवेशकों ने शुरू की है.

सीएसए ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम को लेकर चिंताओं से वाकिफ है. हम प्रशंसकों को आश्वासन देते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही हम एसए 20 लीग को भी मजबूत करना चाहते हैं.’

इसने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम 2022 में तय हुआ. उस समय एसए 20 के लिए विंडो तय नहीं थी. एक बार यह साफ हो गया कि दोनों की तारीखों में टकराव होगा तो हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट से मशविरा करके इस सीरीज के लिए समय तय किया. वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर इतना व्यस्त है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होने के कारण अप्रैल 2025 से पहले यह सीरीज होनी हैं.’

Advertisement

'यह टेस्ट क्रिकेट की मृत्यु का एक निर्णायक क्षण'

कमजोर टीम सेलेक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ख‍िलाड़ी स्टीव वॉ बुरी तरह से भड़क उठे. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप जीता था. वॉ ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की इस हरकत को 'अपमानजनक' करार दिया है. वहीं वॉ ने इस मामले में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों से आगे आकर टेस्ट क्रिकेट को बचाने का आग्रह किया है.

उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, 'जाहिर है, उन्हें कोई परवाह नहीं है. अगर मैं न्यूजीलैंड होता, तो मैं सीरीज भी नहीं खेलता. मुझे नहीं पता कि वे क्यों खेल रहे हैं. यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है'.

वॉ ने इस पोस्ट में ल‍िखा था 'क्या यह टेस्ट क्रिकेट की मृत्यु का एक निर्णायक क्षण है. न‍िश्च‍ित तौर पर आईसीसी को भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों के साथ क्रिकेट के प्योरेस्ट फॉर्म की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए. इतिहास और परंपरा भी मायने रखता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement