युवी-हेजल प्रीमियर लीग का आज दूसरा दिन, जानें क्‍या है शादी में खास

दोनों गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में विवाह के बंधन में बधेंगे. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हेजल कीच गोल्ड और रेड रंग की सलवार कमीज में युवराज के साथ फेरे लेंगी.

Advertisement
आज हेजल के होंगे युवराज आज हेजल के होंगे युवराज

लव रघुवंशी

  • चंडीगढ़,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की चंडीगढ़ में भव्य समारोह में शादी हो रही है. उन्होंने अपनी शादी को 'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' नाम दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानिए क्या होगा युवराज-हेजल की शादी में खास...

1. गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में युवी और हेजल विवाह बंधन में बधेंगे.

Advertisement

2. हेजल रेड और गोल्‍ड कलर की सलवार कमीज में युवी के साथ फेरे लेंगी.

3. ये ड्रेस उनकी सास ने उन्‍हें दी है.

4. युवी की मां शबनम सिंह ने अपनी बहू के लिए रानी हार भी बनावाया है.

5. दिल्‍ली में होने वाले रिसेप्‍शन में हेजल पीच और गोल्‍ड कलर की शिफॉन साड़ी पहनेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement