सुरेश रैना बाल-बाल बचे, चलती कार का टायर पंक्चर हुआ

रैना की कार का टायर इटावा में फ्रैंड्स कॉलोनी के पास फटा. पुलिस ने कहा कि अगर कार की गति ज्यादा तेज होती, तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी.

Advertisement
सुरेश रैना सुरेश रैना

विश्व मोहन मिश्र

  • लखनऊ,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. मंगलवार को जब वह अपनी रेंज रोवर  से जा रहे थे, तभी उनकी कार का एक टायर फट गया. स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. रैना की कार का टायर इटावा में फ्रैंड्स कॉलोनी के पास फटा. पुलिस ने कहा कि अगर कार की गति ज्यादा तेज होती, तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी.

Advertisement

रैना गाजियाबाद से कानपुर जा रहे थे, जहां उन्हें बुधवार से दिलीप ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेना है. रैना टीम इंडिया ब्लू के कप्तान हैं. रैना को कानपुर पहुंचाने के लिए पुलिस ने एक नए वाहन का इंतजाम कर उन्हें विदा किया.

रैना की कार में कोई अतिरिक्त टायर नहीं था. उन्हें कुछ देर तक वहां खड़े रहना पड़ा. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने रैना के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया. यह घटना सुबह दो बजे की है.डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना में रैना को किसी तरह की चोट नहीं आई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement