Asia Cup 2022: श्रीलंकाई प्लेयर ने किया नागिन डांस, बांग्लादेश से 4 साल बाद लिया बदला, VIDEO

एशिया कप 2022 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को मैच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत लिया और एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई है. इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश से 4 साल बाद बदला लिया.

Advertisement
Chamika Karunaratne (Twitter) Chamika Karunaratne (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन अब अपने सुपर-4 स्टेज में पहुंच चुका है. भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है. जबकि एक टीम का फैसला आज होगा. यह पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मैच जीतने वाली टीम होगी.

श्रीलंका ने अपने करो या मरो के मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत लिया और एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई है. इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश से 4 साल बाद बदला लिया.

Advertisement

चार साल पहले बांग्लादेश ने किया था नागिन डांस

इसी खुशी में श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने नागिन डांस करते नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले 2018 निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका टीम को हराया था. तब बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया था. अब बांग्लादेश को हराकर श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी ने नागिन डांस किया और चार साल पुराना बदला लिया.

श्रीलंका ने इस तरह बांग्लादेश को हराया

बता दें कि करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए अफिफ हुसैन ने 39 और मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसारंगा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

184 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, मगर मिडिल ऑर्डर में टीम थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई. श्रीलंका ने 45 रन पर पहला विकेट गंवाया. फिर 77 रन के स्कोर तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. यहां से कुसल मेंडिस ने 37 बॉल पर 60 रन और कप्तान दासुन सनाका ने 33 बॉल पर 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement