विंडीज की तिकड़ी ने क्यों किया इंग्लैंड दौरे से इनकार, ये रही अहम वजह

विंडीज के डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर और कीमो पॉल ने अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया.

Advertisement
Keemo Paul (Fille photo) Keemo Paul (Fille photo)

aajtak.in

  • किंग्सटन,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया. ये तीनों सभी प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इस 'तिकड़ी' ने अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया.

Advertisement

ग्रेव ने कहा कि वह इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है. ग्रेव ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’से कहा, ‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाले हैं. वह सचमुच काफी चिंतित थे कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो उनका परिवार कैसे चलेगा.’

डेरेन ब्रावो और हेटमेयर (Reuters Photo)

पॉल ने बोर्ड को ईमेल लिखकर दौरे से हटने के अपने फैसले का कारण बताया. ग्रेव ने कहा, ‘उन्होंने बताया कि उनके लिए यह फैसला कितना कठिन था और वह वेस्टइंडीज के लिए खेलना कितना पसंद करते हैं, लेकिन परिवार के साथ मश्विरे के बाद उन्हें नहीं लगता कि वह उन्हें छोड़ कर जा सकते हैं. इसलिए वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहते.’

ब्रावो भी ब्रिटेन में हालात से चिंतित थे, जहां 2.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहते. ग्रेव ने कहा, ‘उन्होंने भी अपने फैसले पर काफी पछतावा जताया क्योंकि उनके लिए वेस्टइंडीज के लिए खेलना सम्मान की बात है.’ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement