स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा 41 रन बना सके थे. इसके बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
...तो अब काउंटी टीम से भी हुए ड्रॉप
अब भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के लिए अच्छी खबर नहीं है. पुजारा अगले साल (2025 County Championship) काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे. इंग्लैंड के क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने के लिए उन्हें कार्यमुक्त करने का विकल्प चुना है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ह्यूज अगले सीजन में सभी चैम्पियनशिप और टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
क्लब ने यह भी घोषणा की कि वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स इस काउंटी टीम की तरफ से चैम्पियनशिप के शुरुआती मैचों में खेलेंगे. पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स की तरफ से खेले थे. उन्होंने ह्यूज की वापसी से पहले पहले 7 चैम्पियनशिप मैच खेले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो पुजारा ने 2022-2024 के दौरान 74.80 के एवरेज से 34 पारियों में 2244 रन बनाए, जिसमें उनके 10 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे.
ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, 'चेतेश्वर से करार खत्म करना आसान काम नहीं था, लेकिन डेनियल हमारी जरूरत के अनुरूप टीम में फिट बैठे हैं और हमें खुशी है कि वह अगले पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.' ह्यूज ने इस साल के ब्लास्ट के ग्रुप स्टेज में 43.07 की औसत से 560 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 96 रन रहा. वह वर्तमान सीजन में काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी बचे 5 मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ऐसा है पुजारा का टेस्ट करियर
36 साल के चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा 41 रन बना सके थे. इसके बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
देखा जाए तो पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. पुजारा ने अबतक 271 फर्स्ट क्लास मैचों में 20899 रन बनाए हैं. पुजारा ने इस दौरान 65 शतक और 80 अर्धशतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं सचिन तेंदुलकर 25396 रनों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ 23794 रनों के साथ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
aajtak.in