चेतन शर्मा होंगे भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर, कुरुविला और मोहंती सदस्य

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष होंगे. जबकि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने  5 सदस्यीय टीम में एबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती को चुना है. 

Advertisement
Chetan Sharma (Facebook) Chetan Sharma (Facebook)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST
  • सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है
  • चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व किया
  • 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चेतन शर्मा की चर्चित उपलब्धि है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने गुरुवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया. सीएसी ने 5 सदस्यीय टीम में अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती का भी चयन किया. तीनों सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के साथ जुड़ जाएंगे, जिसमें चेतन शर्मा पैनल के अध्यक्ष होंगे.

बीसीसीआई ने रिलीज के माध्यम से घोषणा की, जिसमें कहा गया कि सीएसी ने टेस्ट खेलने के अनुभव के मामले में 'वरिष्ठता के आधार पर' समिति के अध्यक्ष के रूप में चेतन शर्मा की सिफारिश की है. नई चयन समिति की पहली बैठक इंग्लैंड के खिलाफ पूर्ण घरेलू सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए होगी.

Advertisement

चेतन शर्मा 3 जनवरी को 55 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले हैं और गुरुवार को साक्षात्कार में शामिल 11 उम्मीदवारों में से एक थे. बीसीसीआई के मुताबिक, सीएसी एक साल बाद तीनों चयनकर्ताओं की समीक्षा करेगी.

बीसीसीआई की अहमदाबाद में 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नए पैनल का गठन किया गया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी शर्मा करीब 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर (1983-94) में 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चर्चित उपलब्धि है.

शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया. जिससे एक साल पहले उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे आगाज किया था. चेतन शर्मा ने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए. 

Advertisement

बीसीसीआई के संविधान के अनुसार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है. मदन लाल की अगुआई वाली सीएसी में आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

ओडिशा के देबाशीष मोहंती (44 साल) ने 1997 से 2001 तक दो टेस्ट और 45 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और 1999 विश्व कप में भी भाग लिया. तेज गेंदबाज रहे मोहंती के नाम टेस्ट में 4 और वनडे में 57 विकेट हैं. 

मुंबई के तेज गेंदबाज कुरुविला (52 साल) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. 1997 में उन्होंने 10 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. उन्होंने दोनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 25-25 विकेट निकाले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement