दीपक चहर का कमाल, IPL में बनाया सबसे ज्यादा डॉट गेंदों का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चहर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस 26 साल के गेंदबाज ने शुरुआती झटके देकर केकेआर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया था.

Advertisement
Deepak Chahar Deepak Chahar

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चहर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया और इसमें 20 डॉट गेंद फेंकी.

चहर ने इस तरह एक पारी में 18 डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ा जो संयुक्त रूप से सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज अंकित राजपूत के नाम था.

Advertisement

..जब फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर लेट गए धोनी-साक्षी, माही ने खुद ली चुटकी

इस 26 साल के गेंदबाज ने शुरुआती झटके देकर केकेआर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. उन्होंने बिग हिटर क्रिस लिन को पहले ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद उन्होंने नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा को क्रमश: तीसरे और पांचवें ओवर में पवेलियन भेजा. अठारहवें ओवर में चहर ने पांच डॉट गेंद डाली जबकि फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल क्रीज पर थे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात देकर घरेलू मैदान पर जीत की लय जारी रखी. अब उनका सामना गुरुवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement