IPL: आज चेन्नई-हैदराबाद में भिड़ंत, जीतने वाले टीम जाएगी सीधे फाइनल में

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले प्लेऑफ में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले प्लेऑफ (क्वालिफायर-1) में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शाम 6.30 बजे टॉस किया जाएगा.

हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी. 

Advertisement

बल्लेबाजी में अंबति रायडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. रायडू के साथ शेन वॉटसन पारी की शुरुआत करते हैं. मध्यक्रम में सुरेश रैना का बल्ला भी कमाल दिखा रहा है, तो निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो के रहते हुए धोनी निश्चिंत हैं.  

तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी ने चेन्नई की कमान अच्छे से संभाल रखी है. वहीं स्पिन में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर उनके पास हैं.   

दूसरी तरफ, हैदराबाद की ताकत गेंदबाजी है. भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा कमाल की बल्लेबाजी करते हैं . भुवनेश्वर, कौल टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हैं और राशिद-शाकिब की जोड़ी बीच में कमान संभाले रखती है . यह सभी साथ में लगातार विकेट भी निकालते रहते हैं. अंत में भुवनेश्वर रनों पर अंकुश लगाते हैं.  

Advertisement

बल्लेबाजी टीम प्रबंधन के लिए थोड़ी चिंता का विषय हो सकती है. कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज लगातार बल्ले से रन नहीं जुटा पाया है.  पिछले कुछ मैचों में शिखर धवन का बल्ला भी रंग में आ गया है और मध्यक्रम में मनीष पांडे भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं.   

टीमेंः इन्हीं में से

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन और एलेक्स हेल्स.  

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादेसन. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement