हार कर जीतने वाले को विराट कोहली कहते हैं... ये आंकड़े हैं गवाह

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत से विराट कोहली ने एक बड़े मिथक को तोड़ा है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत से विराट कोहली ने एक बड़े मिथक को तोड़ा है. टॉस भले ही हार जाएं, मैच के नतीजे पर इसका असर नहीं होता. अगर जीत के संकल्प के साथ मैदान पर उतरा जाए, तो सारे पूर्वानुमान को पीछे छोड़ा जा सकता हैं. इसे साबित किया है कप्तान विराट कोहली ने. देखिए कैसे-

 - विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टॉस हारे, लेकिन चार टेस्ट मैच जीते

Advertisement

- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में तीनों टॉस हारे, लेकिन सीरीज जीते

इनमें आंकड़ों पर भी नजर डालें

तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

 -टेस्ट: अनिल कुंबले- 10 विकेट 74 रन देकर v पाक, 1999 में

 -वनडे: स्टुअर्ट बिन्नी- 6 विकेट 4 रन देकर v बांग्लादेश, 2014 में

 -T-20 इंटरनेशनल: यजुवेंद्र चहल- 6 विकेट 25 रन देकर v इंग्लैंड, 2017 में

 गेंदबाजी जो सीरीज जीत में महत्वपूर्ण साबित हुई

 -वनडे विरुद्ध न्यूजीलैंड- 2016

 न्यूजीलैंड 63/2 के बाद 79 पर ऑलआउट

 अमित मिश्रा : 5 विकेट 18 रन देकर

 टी-20 विरुद्ध इंग्लैंड- 2017

 इंग्लैंड 119/2 के बाद 127 पर ऑलआउट

 यजुवेंद्र चहल : 6 विकेट 25 रन देकर

 -धोनी ने अपने 76वें मैच में टी-20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक बनाया

 - सचिन तेंडुलकर ने अपनी 76वीं पारी में वनडे करियर का पहला शतक लगाया

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement