भारत-पाकिस्तान के दम पर कनाडा की T20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री... अब तक 13 टीमें तय, 7 स्पॉट बाकी

कप्तान निकोलस किर्टन, एरॉन जॉनसन और दिलोन हेइलिगर को छोड़ दें, तो बाकी के 16 खिलाड़ियों का कनेक्शन भारत या पाकिस्तान से है. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा की टीम लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. 

Advertisement
Canada Cricket Team's Players (Photo-Getty Images) Canada Cricket Team's Players (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • किंग सिटी (कनाडा),
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल फरवरी-मार्च के दौरान भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कनाडा की टीम ने भी क्वालिफाई कर लिया है. कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहे अमेरिका रीजन क्वालिफायर में लगातार पांचों मैच जीते, जिसके बाद उसकी इस मेगा इवेंट में जगह बनी है.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 13 टीमें तय, 7 स्पॉट बाकी

कनाडा ने अपने आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से रौंदा. किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में मेजबान कनाडा ने बहामास की टीम को महज 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया. कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में कनाडा ने 5.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.

इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कनाडा की टीम भारत और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों की भरमार है. कप्तान निकोलस किर्टन, एरॉन जॉनसन और दिलोन हेइलिगर को छोड़ दें, तो बाकी के 16 खिलाड़ियों का कनेक्शन भारत या पाकिस्तान से है. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. 

Advertisement

कनाडाई टीम अमेरिका रीजन क्वालिफायर टूर्नामेंट में शुरुआत से ही फॉर्म में रही. पहले मुकाबले में उसने बरमूडा को 110 रनों से हराया. फिर केमैन आइलैंड्स को 59 रनों से पराजित किया. पहले राउंड के मैच में कनाडा ने बहामास को 10 विकेट से हराया. इसके बाद केमैन आइलैंड्स के खिलाफ उसने 42 रनों से एक और जीत हासिल की.

कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली 13वीं टीम है. सह-मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट के लिए एंट्री पा चुके थे. 13 टीमें तो तय हो चुकी हैं, बाकी सात टीमों का फैसला होना बाकी है. 2 टीमें यूरोपीय क्वालिफायर (5-11 जुलाई), 2 टीमें अफ्रीका क्वालिफायर (19 सितंबर-4 अक्टूबर) और 3 टीमें एशिया-ईएपी क्वालिफायर (1-17 अक्टूबर) के जरिए मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाएंगी.

कनाडा का स्क्वॉड: युवराज सामरा, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन (कप्तान), हर्ष ठाकर, रविंदरपाल सिंह, कंवरपाल ताथगुर (विकेटकीपर), साद बिन जफर, दिलोन हेइलिगर, शिवम शर्मा, कलीम सना, अंश पटेल, परगट सिंह, नवनीत धालीवाल, मिहिर पटेल, जसकरण सिंह, श्रेयस मोवा, एरॉन जॉनसन, परवीन कुमार, अली नदीम.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement