अबू धाबी के एतिहाद एरीना में मंगलवार को आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें 77 खिलाड़ी सोल्ड हुए. सोल्ड प्लेयर्स में 48 भारतीय और 29 विदेशी स्टार्स शामिल थे. देखा जाए तो फ्रेंचाइजी टीम्स ने नीलामी के दौरान कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए. लेकिन इस कुल खर्च की गई रकम का करीब 40 फीसदी हिस्सा केवल 5 प्लेयर्स पर लुटाया गया. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं...
कैमरन ग्रीन को मिले 25.20 करोड़
इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन रहे. जिन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा. ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बने. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. लेकिन उनपर जमकर बोली लगी. ग्रीन इससे पहले 17.50 करोड़ में साल 2023 में बिके थे.
मथीशा पथिराना को 18 करोड़
केकेआर ने ही इस सीजन की दूसरी सबसे महंगी बोली लगाई. उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा. यानी केकेआर ने केवल दो खिलाड़ियों के लिए 43.20 करोड़ खर्च कर दिए.
यह भी पढ़ें: प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, आकिब को मिले 8.40 करोड़... IPL नीलामी में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल
चेन्नई ने दो अनकैप्ड प्लेयर्स पर लगाई रिकॉर्ड बोली
तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कार्तिक शर्मा जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा. वहीं सीएसके ने ही प्रशांत वीर को भी इतनी ही रकम में खरीदा. यानी दो खिलाड़ियों को सीएसके ने 28.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2026: कुल 77 प्लेयर्स पर लगी बोली, ग्रीन सबसे महंगे बिके, अनकैप्ड में कार्तिक-प्रशांत वीर ने मारी बाजी
लिविंगस्टोन पर हैदराबाद ने चला दांव
नीलामी के पहल चरण में लियाम लिविंगस्टोन पर कोई बोली नहीं लगी थी. लेकिन जब दोबारा नीलामी शुरू हुई तो लियाम लिविंगस्टोन की किस्मत खुल गई. सनराइजर्स हैजराबाद ने उन्हें 13 करोड़ की कीमत में खरीदा.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Sold Players: आईपीएल ऑक्शन में जमकर बरसा पैसा, देखें सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
40 फीसदी पैसा केवल 5 खिलाड़ियों को
यानी इस सीजन के टॉप-5 खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमों ने करीब 86 करोड़ रुपये खर्च किए गए. कुल 215 करोड़ की बोली लगाई गई. यानी नीलामी का 40 फीसदी हिस्सा केवल 5 खिलाड़ियों पर ही खर्च कर दिया गया.
aajtak.in