बट और आसिफ को भी आमिर की तरह दूसरा मौका मिलना चाहिए: वकार

पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी क्रिकेटर्स सलमान बट और मोहम्मद आसिफ की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके साथ मोहम्मद आमिर से अलग बर्ताव नहीं होना चाहिए.

Advertisement
वकार यूनुस वकार यूनुस

अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA

  • कराची,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी क्रिकेटर्स सलमान बट और मोहम्मद आसिफ की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके साथ मोहम्मद आमिर से अलग बर्ताव नहीं होना चाहिए.

वकार यूनुस ने जियो न्यूज से कहा, ‘मैं इस मामले को जिस तरह से देखता हूं उसके अनुसार अगर बट और आसिफ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दूसरे मौके के लिए उनके नाम पर विचार क्यों नहीं किया जाए. तीनों ने एक जैसी गलती की थी और एक जैसी सजा भी मिली तो फिर उनके साथ अलग बर्ताव क्यों किया जाए.’

Advertisement

बट ने साढ़े पांच साल में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलते हुए रविवार को राष्ट्रीय एकदिवसीय चैम्पियनशिप में शतक जड़ा जबकि आसिफ ने भी प्रभाव छोड़ते हुए उसी दिन दो विकेट हासिल किए जब आमिर राष्ट्रीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुए.

वकार यूनुस का बट और आसिफ को समर्थन देना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और राष्ट्रीय टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी के रवैये के विपरीत है जिन्होंने कहा था कि इन दोनों का मामला आमिर से अलग है और उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement