ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया को एक और झटका, नवदीप सैनी को ग्रोइन इंजरी

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बॉलिंग करते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Advertisement
Navdeep Saini Navdeep Saini

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन ,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • नवदीप सैनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया
  • नवदीप सैनी 36वें ओवर में चोटिल हो गए
  • 40वें ओवर में मैदान पर वापस लौट आए

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बॉलिंग करते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

देखें: आजतक LIVE TV 

नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 36वें ओवर में चोटिल हो गए. इस ओवर की पहली 5 गेंदें डालने के बाद नवदीप सैनी को मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद बची हुई एक गेंद रोहित शर्मा ने डालीं. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,‘नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है.’ BCCI के मुताबिक अब सैनी को स्कैन से गुजरना होगा. 

Advertisement

चोटिल होने से पहले नवदीप सैनी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का आसान सा कैच टपका दिया. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट से बाहर हो गए थे. इससे पहले इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल हो चुके हैं. 

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए. अश्विन, जडेजा, बुमराह और हनुमा विहारी चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. नटराजन और सुंदर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement