बेदी बोले- अजिंक्य रहाणे ने पर्थ में शानदार बल्लेबाजी की

बेदी ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की. बहुत लाजवाब. कप्तान कोहली और रहाणे ने एक दूसरे का अच्छे से साथ दिया.’

Advertisement
अजिंक्य रहाणे (फोटो - AP) अजिंक्य रहाणे (फोटो - AP)

तरुण वर्मा

  • पर्थ,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की नाबाद आक्रामक अर्धशतकीय पारी की तारीफ की.

बेदी ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) ने शानदार बल्लेबाजी की. बहुत लाजवाब. कप्तान (कोहली) और उपकप्तान (रहाणे) ने एक दूसरे का अच्छे से साथ दिया. यह देखना काफी दिलचस्प रहा.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के इस कमेंट पर अब ईशांत ने किया पलटवार

72 साल के बेदी ने कहा, ‘इस तरह के क्रिकेट को किसी और से बदला नहीं जा सकता, चाहे वह टी-20 क्रिकेट हो या 100 गेंद का क्रिकेट.’

बाएं हाथ के इस महान स्पिनर से जब पूछा गया कि क्या विदेश में टेस्ट मैच जीतने का भारत के लिए यह सर्वश्रेष्ठ मौका है तो उन्होंने कहा, ‘यह तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा. मैं भविष्यवक्ता नहीं बनना चाहता हूं.’

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ के नए स्टेडियम में जारी है. टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement