एनएनआई नवनिर्वाचित राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकरिणी की पहली ही बैठक में अध्यक्ष सीपी जोशी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया है. इस संघ के अध्यक्ष ललित मोदी और सचिव आर.सी.नांदू थे.
आरसीए अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में बीसीसीआई से आरसीए के निलंबन को वापस लेने की तैयारियों पर विचार किया गया.
आप को बता दें कि बीसीसीआई ने साफ कहा था कि जब तक ललित मोदी को आरसीए से बाहर नहीं किया जाता, तब तक निलंबन जारी रहेगा. सचीव नांदू ने इसका कड़ा विरोध किया और इस फैसले को अंसवैधानिक बताया.उनका काम आरसीए के संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर संभालेंगे.
डॉ जोशी ने बताया कि आरसीए को बहाल करने के लिए मोदी को निलंबन करना जरूरी था. जोशी ने बताया कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. अब बीसीसीआई को पुन: पत्र भेजकर आरसीए का निलंबन रदद करने की मांग की जाएगी.
केशवानंद धर दुबे