भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने बेहतरीन 303 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. इस पारी का असर भारतीय युवा खिलाड़ियों पर खूब हुआ है. एक मुकाबले में बंगाल के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन पंकज शॉ ने रविवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली. बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधत्व कर रहे 28 साल के पंकज ने अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के मारे. वो तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
पंकज शॉ की शानदार बल्लेबाजी
बारिशा स्पोर्टिंग की टीम रविवार को दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी और पंकज शॉ ने 44 रन से आगे खेलना शुरू किया. उन्होंने मैदान के चारो तरफ जमकर शॉट्स खेले और 413 रनों की पारी खेल डाली. उन्होंने श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की. जिसके बाद बारिशा स्पोर्टिंग क्लब ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
पंकज शॉ से हैं उम्मीदें
इससे पहले साउथ कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बनाए जब मैच ड्रॉ पर ख्तम हुआ.पंकज शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ आगाज किया था. पंकज ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले मुकाबलों में उनके बल्ले से ऐसे ही रन निकलते रहेंगे.
अमित रायकवार / मनोज्ञा लोइवाल