इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेंगे. उनके स्थान पर डेविड मलान टीम में शामिल हो सकते हैं.
वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में सुनवाई का इंतजार है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिसंबर में चुनी गई टीम में स्टोक्स को जगह दी थी.
बुमराह से और नहीं होता इंतजार, डेब्यू से पहले ही डाली WHITE जर्सी
एजेंसी के मुताबिक ECB ने कहा था कि स्टोक्स का अंतिम चयन पुलिस जांच पर निर्भर करता है. ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर हुए विवाद में स्टोक्स और इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स फंस गए थे.
पुलिस ने हेल्स पर कोई आरोप नहीं लगाए थे और इसलिए वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं. इसी मामले के कारण स्टोक्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया को फर्क नहीं पड़ता कि वह किसके खिलाफ खेल रही है: शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी.
इससे पहले ईसीबी ने अपने एक बयान में कहा था कि 'हेल्स और स्टोक्स दोनों को ही टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, सितंबर में हुई ब्रिस्टल घटना पर हो रही कानूनी कार्यवाही के बाद ही इनके मैदान पर उतरने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.'
विश्व मोहन मिश्र