पूर्व भारतीय ओपनर ने स्टोक्स को माना बेस्ट, जडेजा-पंड्या पर कही ये बात

स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
Ben Stokes Ben Stokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, 'इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है.'

Advertisement

सचिन की इस पारी को महान मानते हैं PAK गेंदबाज, वकार ने माना- जीत के बीच खड़े थे मास्टर

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 का है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या भी इस स्तर पर पहुंचेंगे. वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है.'

हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'रवींद्र जडेजा, इस रास्ते पर हैं, लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं. शाकिब भी हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है.'

स्टोक्स की पारी के दम पर मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. स्टोक्स ने अपनी 176 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों सहित दो छक्के भी लगाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement