BCCI Seeks to Tecruit A New Selector: भारतीय क्रिकेट बोर्ड में निकली नेशनल सेलेक्टर की पोस्ट, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

भारतीय टीम ने अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक पोस्ट पर भर्ती निकाली है. बीसीसीआई ने अपने बयान में साफ बताया है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार में क्या योग्यताएं होनी चाहिए.

Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा. विराट कोहली और रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

BCCI Seeks to Tecruit A New Selector: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. मगर इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक पोस्ट पर भर्ती निकाली है. 

Advertisement

दरअसल, बीसीसीआई में पांच सदस्यीय नेशनल सेलेक्शन कमेटी में से एक पद पर यानी नए राष्ट्रीय सेलेक्टर के लिए आवेदन मंगाए हैं. हालांकि यह पद अभी खाली नहीं है. मगर इस भर्ती के आने से साफ हो गया है कि 5 सदस्यीय कमेटी में से किसी एक का पत्ता साफ हो सकता है.

भारतीय टीम के लिए अपना घर है अभेद्य किला... लगातार 15 सीरीज से कोई नहीं हरा सका

इस सेलेक्टर की हो सकती है विदाई

मगर सूत्रों की मानें तो पांच सदस्यीय कमेटी में से सलिल अंकोला का पत्ता कट सकता है. अंकोला पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता हैं, जो मुंबई से दूसरे उम्मीदवार हैं. उनके बारे में कई वेबसाइट्स ने पहले भी कई बार लिखा है. 

बता दें कि अंकोला के बाद मुंबई से दूसरे उम्मीदवार पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं. जो इस समय बीसीसीआई में चीफ सेलेक्टर हैं. यही वजह भी है कि अंकोला का समय खत्म हो सकता है. साथ ही इस बार अंकोला की जगह चयन समिति में बिना प्रतिनिधित्व वाला नॉर्थ जोन का एक पूर्व क्रिकेटर आ सकता है.

Advertisement

आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने बयान में साफ बताया है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार में क्या योग्यताएं होनी चाहिए. बीसीसीआई ने कहा कि आवेदक को भारतीय टीम के लिए कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले होना चाहिए. साथ ही 30 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव होना चाहिए. बीसीसीआई ने आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी तय की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement