BCCI ने ICC मीटिंग पर कहा, जोहरी की जगह नहीं जा रहे चौधरी

जोहरी सिंगापुर नहीं गए क्योंकि प्रशासकों की समिति ने उन्हें उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना पक्ष सौंपने को कहा है.

Advertisement
BCCI हेडक्वाटर्स BCCI हेडक्वाटर्स

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

BCCI ने गुरुवार को साफ किया कि कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी सिंगापुर में चल रही ICC की बैठक में विश्व संस्था के बोर्ड निदेशक की अपनी क्षमता के कारण शिरकत कर रहे हैं और वह वहां BCCI के CEO राहुल जोहरी के स्थान पर नहीं जा रहे जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से जूझ रहे हैं.

जोहरी सिंगापुर नहीं गए क्योंकि प्रशासकों की समिति ने उन्हें उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना पक्ष सौंपने को कहा है.

Advertisement

VIDEO: पिच पर बात करते रहे PAK बल्लेबाज, कंगारुओं ने बिखेरीं गिल्लियां

BCCI के बयान के अनुसार, ‘जब से फैसला हुआ था कि राहुल जोहरी आईसीसी-सीईसी की बैठक में शिरकत नहीं करेंगे तो ऐसी छवि बनाई गई कि बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को जौहरी की जगह भेजा जा रहा है.’

इसके मुताबिक, ‘यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आईसीसी के निदेशकों के बोर्ड में चौधरी करीब दो साल से निदेशक हैं और आईसीसी बोर्ड निदेशक के तौर पर लगातार अपनी क्षमता के अनुसार भारत और बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’

जोहरी की अनुपस्थिति में आईसीसी बोर्ड निदेशकों की बैठक में शिरकत करने जा रहे चौधरी मुख्य कार्यकारी बैठक का भी हिस्सा होंगे.

कुंबले को नहीं किया बर्थडे विश, कोहली पर भड़के फैंस, किया ट्रोल

इसके अनुसार चौधरी आईसीसी की मौजूदा कांफ्रेंस में आईसीसी के निदेशक बोर्ड की बैठक में शिरकत करनी ही थी, भले ही जौहरी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में शिरकत करते या नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कुछ कारणों से जौहरी मौजूदा बैठक में शिरकत नहीं कर रहे जिसमें पूर्ण सदस्य देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे. चौधरी को जौहरी के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.’

जोहरी को उन पर लगे आरोपों पर जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है जिसकी समय सीमा 15 अक्टूबर से शुरू हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement