IPL की ऑफिशियल पार्टनर बनी ये कपंनी, जानिए कितने साल का करार

आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझेदार घोषित किया गया.

Advertisement
IPL 2020 IPL 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझेदार घोषित किया
  • 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में आईपीएल
  • ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी (CRED) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझेदार घोषित किया.

आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा.

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं.’

Advertisement

बीसीसीआई ने इससे पहले बेंगलुरू स्थित शैक्षणिक फर्म ‘अनएकेडमी’ को अपना आधिकारिक साझेदार घोषित किया था. फैंटासी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है. उसने चीनी मोबाइल कंपनी विवो का स्थान लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement