जुलाई में क्रिकेट में वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट

वॉर्नर एनटी स्ट्राइकर लीग में दो मैच खेलेंगे, जबकि बेनक्रॉफ्ट पूरे टूर्नामेंट में शामिल रहेंगे.

Advertisement
केमरन बेनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर (Getty Images) केमरन बेनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर (Getty Images)

तरुण वर्मा

  • मेलबर्न,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बॉल टेंपरिंग मामले में विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट क्रिकेट जगत में वापसी के लिए तैयार हैं. वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट को जुलाई में नॉर्दन टेरिटरी स्ट्राइकर लीग में शामिल किया गया है.

एनटी स्ट्राइकर लीग सीमित ओवरों की लीग है, जिसमें टी-20 और वनडे मैच खेले जाएंगे. वॉर्नर इस लीग में दो मैच खेलेंगे, जबकि बेनक्रॉफ्ट पूरे टूर्नामेंट में शामिल रहेंगे. वार्नर ने 21 और 22 जुलाई को होने वाले दो वनडे खेलने की प्रतिबद्धता जताई है.

Advertisement

इस लीग के लिए क्रिकेट एनटी ने वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट से संपर्क किया था. टोरंटो में जुलाई में होने वाली कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग में भी वॉर्नर को खेलते देखा जाएगा और इसी कारण वह एनटी स्ट्राइक लीग के केवल दो मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे.

शमी वर्ल्ड इलेवन में शामिल, टी-20 में पंड्या की जगह खेलेंगे

इस बारे में वॉर्नर ने कहा, 'मैं स्ट्राइक लीग में खेलने का इंतजार कर रहा हूं. इस प्रतियोगिता के बारे में मैंने बहुत कुछ सुना था और इसलिए, मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.'

एनटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मोरिसन ने कहा, 'वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की उपस्थिति लीग के स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखती है. यह एक शानदार प्रतियोगिता है, जिसमें विदेशी और स्थानीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.'

Advertisement

नॉर्दन टेरिटरी के क्रिकेट प्रमुख जोएल मॉरिसन ने बयान में कहा, ‘हमें खुशी है कि केमरन और डेविड स्ट्राइक लीग के लिए डार्विन में हमारे साथ जुड़ेंगे. उनकी मौजूदगी और अनुभव हमारे स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बहुमूल्य होगा.’

सितंबर से अपनी सिडनी क्लब टीम रेंडविक पीटरशेम की ओर से खेलने की तैयारी कर रहे वॉर्नर ने पिछले महीने डार्विन में क्रिकेट क्लीनिक भी चलाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement