न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्डकप (Women WC) में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम को मात दे दी. आखिरी ओर तक गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 9 रन से जीत दर्ज की. और पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन का शतक बेकार गया.
बांग्लादेश (Bangladesh) ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का स्कोर बनाया, इसमें फरगाना हक ने शानदार पारी खेली और 71 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 5 चौके लगाए और एक छोर को संभाले रखा. इनके अलावा भी कप्तान निगर सुल्ताना ने 46, शरमीन अख्तर ने 44 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए और पाकिस्तान को 235 का टारगेट दिया.
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 104 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके शामिल थे. जबकि ओपनर नाहिदा खान ने 43 रन बनाए और कप्तान बिस्माह मरुफ ने 31 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.
बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने 2 और फाहिमा खातून ने 3 विकेट लिए. पाकिस्तान की इस वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है, ऐसे में उसका वर्ल्डकप प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. प्वाइंट टेबल में भी पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है. बांग्लादेश महिला टीम की यह किसी भी वर्ल्डकप में पहली जीत है, उन्होंने पाकिस्तान को मात दी है. ऐसे में यह जीत और भी खास हो जाती है.
बता दें कि महिला वर्ल्डकप की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ नंबर एक पर है, जबकि भारतीय टीम तीन मैच में 2 जीत के साथ नंबर दो पर है.
aajtak.in