बांग्लादेशी क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाए दहेज उत्पीड़न के आरोप

मोसादिक हुसैन सैकत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले वनडे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में हैं.

Advertisement
छह साल पहल शादी हुई थी छह साल पहल शादी हुई थी

विश्व मोहन मिश्र

  • ढाका,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

बांग्लादेशी क्रिकेटर मोसादिक हुसैन सैकत की पत्नी ने बल्लेबाज पर घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया.

मोसादिक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी. 22 साल के इस क्रिकेटर को यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

बीडीन्यूज24.कॉम के अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने रविवार इस क्रिकेटर के खिलाफ उषा क आरोपों को स्वीकार किया और सदर उप जिला कार्यकारी अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा.

उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने दावा किया, ‘उसने (मोसादिक) 10 लाख टका (12,003 डॉलर) के दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया और 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया.’

खबर के अनुसार इस मामले में क्रिकेटर की प्रतिक्रिया नहीं ला जा सकी है. मोसादिक के भाई मोसाबिर हुसैन मून ने कहा, ‘शादी के बाद से ही उनके बीच मतभेद थे.’

मोसाबिर ने दावा किया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था, लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसा मांगा.

Advertisement

मोसाबिर ने आरोप लगाया कि उषा ने यह गलत और झूठी सूचना फैलाई की उसे पैसा नहीं मिला और उसने मामला दर्ज करा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement