बांग्लादेश ने भारतीय टीम को वूमेन्स ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत 40 रनों से हरा दिया है. रविवार (16 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वर्षा से प्रभावित मैच में बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 35.5 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने पहली बार वूमेन्स वनडे में भारत को पराजित किया है. इस जीत के चलते बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा. भारत की ओर से सात बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा टच किया, लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाईं. दीप्ति शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. बांग्लादेश की मध्यम गति की गेंदबाज मारूफा अख्तर ने सात ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और लेग स्पिनर राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए.
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (11 रन) इस बार भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं. शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया 2021 के बाद पहली बार भारतीय टीम में वापसी कर रही थीं, लेकिन वह 27 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सकीं और 30 रन के स्कोर पर आउट होने वाली टीम की दूसरी खिलाड़ी रहीं. स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (05 रन) नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं.
विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (15 रन) को राबिया ने अपना पहला शिकार बनाया, इसके चलते स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया. मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिग्स (10 रन) के कंधों पर थीं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह राबिया की दूसरी शिकार बनीं. फिर अमनजोत (15 रन) ने दीप्ति का साथ निभाने का पूरा प्रयास किया, पर मरूफा अख्तर ने 30 रन की साझेदारी तोड़कर टीम इंडिया की उम्मीदें तोड़ दीं. लगातार विकेट गिरते रहे और अनुषा बारेड्डी के रन आउट होते ही बांग्लादेश महिला टीम जश्न में डूब गई.
बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप का टूटा सपना, तीसरे टी20 में हारी टीम इंडिया
मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो काफी सही साबित हुआ. आठवें ही ओवर में भारत को पहली सफलता मिल गई, जब स्नेह राणा की गेंद पर सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर रन आउट हो गईं. गीली आउटफील्ड पर रन नहीं बना पाने के दबाव का असर शर्मिन पर दिखा जो मुर्शिदा के तेजी से रन लेने प्रयास में रन आउट हुईं और उन्होंने टीवी अंपायर के फैसले का भी इंतजार नहीं किया.
44-44 ओवरों का कर दिया गया था मैच
फिर 16वें ओवर के शुरुआत में बारिश की बाधा से एक से ज्यादा घंटे का खेल खराब हुआ और मुकाबले को 44-44 ओवर्स का कर दिया गया. बारिश के बाद भी बांग्लादेश की धीमी रन गति जारी रही जिससे टीम 21वें ओवर के खत्म होने पर तीन विकेट पर 63 रन पर बनाकर जूझ रही थी. अनुभवी बल्लेबाज फरगना हक (27 रन) ने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन वह 21वें ओवर में अमनजोत का दूसरा शिकार बनीं. कप्तान सुल्ताना भी जल्द ही अमनजोत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं.
विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और बांग्लादेश की पारी एक ओवर पहले ही 153 रनों पर सिमट गई क्योंकि अंतिम बल्लेबाज शोर्ना अख्तर चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं. हालांकि डीएलस नियम से भारत को 44 ओवरों में 154 रनों का टारगेट मिला. निगार सुल्ताना घरेलू टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 39 रन की पारी खेलने के अलावा फरगना हक (27 रन) के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.
भारत के लिए डेब्यू मुकाबला खेलने वाली 23 साल की तेज गेंदबाज अमनजोत ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. अमनजोत ने सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून, फरगना हक, कप्तान निगार सुल्ताना और राबिया खान के विकेट झटके. वहीं देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक सफलता प्राप्त हुई.
aajtak.in