स्मिथ पर बैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनना चाहते हैं एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा है कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं, तो वह एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
एरॉन फिंच एरॉन फिंच

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा है कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं तो वह एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद टीम ने सीमित ओवरों के लिए कप्तान और उपकप्तान तलाशना शुरू कर दिया है.

Advertisement

हालांकि टिम पेन को टेस्ट कप्तान बना दिया गया है, लेकिन अभी वनडे और टी-20 के लिए कप्तान चुने जाने बाकी हैं. फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा, 'निश्चित रूप से मैं इसके लिए तैयार हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है. वाकई, टीम के लिए यह एक मुश्किल क्षण है.'

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा फिर से कायम की: पीटर बैटी

एजेंसी के मुताबिक 31 साल के फिंच 2014 में टी-20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नियुक्त हुए थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ छह मैचों ही कप्तानी की थी और बाद 2016 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई.

फिंच ने कहा, 'वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके बाद जुलाई में जिम्बाब्वे में टी-20 ट्राई सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में अगले कुछ महीने में कुछ बदलाव होने वाला है. यदि मुझे मौका मिलता है, तो मैं इसे स्वीकार करना पसंद करूंगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement