Babar Azam: ‘टेस्ट छोड़ दें…’, इंग्लैंड से मिली हार के बाद पत्रकार पर भड़के बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार को कुछ ऐसा जवाब दिया कि वीडियो वायरल हो गया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के हाथों अपने घर में ही टेस्ट सीरीज गंवा दी है.

Advertisement
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Getty Images) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों घर में ही टेस्ट सीरीज में करारी हार मिली है. पहले रावलपिंडी टेस्ट और अब मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने कमाल कर दिया और 22 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम फैन्स के निशाने पर आए, इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब भी दिया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि फैन्स का कहना है कि बाबर और रिजवान को अब टी-20 पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि टेस्ट में अगर वह फेल होते हैं तो फिर पूरी टीम ही उनके पीछे-पीछे आउट हो जाती है. इसपर बाबर आजम मुस्कुराए और बोले तो क्या सर हम टेस्ट मैच ही छोड़ दें. 

बाबर आजम ने तुरंत इसका फिर जवाब दिया कि सर, हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं और ऐसे ही काम करते रहेंगे. आपको बता दें कि मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम बल्ले से बिल्कुल फेल रहे थे, ऐसे में उनपर काफी सवाल खड़े हुए थे. इतना ही नहीं मुल्तान में क्राउड ने बाबर आजम के खिलाफ नारे भी लगाए थे.  

Advertisement



इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अभी तक एक शतक और अर्धशतक जमा चुके हैं. रावलपिंडी में बाबर आजम ने 136 और 4, मुल्तान टेस्ट में 71 और 1 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बैज़बॉल अंदाज़ में दोनों ही टेस्ट में पटकनी दी. पाकिस्तान इन करारी हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement