35 साल बाद अजहरुद्दीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में, PAK बल्लेबाज कर सकता है बराबरी

अपनी कलाई के जादू की बदौलत वंडर ब्वॉय के नाम से मशहूर हुए इस करामाती बल्लेबाज ने न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बना डाली.

Advertisement
पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली (AP) पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

  • मो. अजहरुद्दीन ने किया था गोल्डन डेब्यू
  • तीन लगातार शतक जड़ बने थे 'वंडर ब्वॉय'

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 35 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर तहलका मचा दिया था. अपनी कलाई के जादू की बदौलत 'वंडर ब्वॉय' के नाम से मशहूर हुए इस करामाती बल्लेबाज ने न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बना डाली. यानी अजहर ने डेब्यू करते हुए तीन लगातार शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

Advertisement

अब अजहरुद्दीन के इस इकलौते वर्ल्ड रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है. शुक्रवार को रावलपिंडी में शुरू हुए इस टेस्ट में मैच में पाकिस्तान के 32 साल के सलामी बल्लेबाज आबिद अली के लिए यादगार बन सकता है. आबिद ने डेब्यू करते हुए दो टेस्ट में दो शतक जड़े हैं. यानी मौजूदा रावलपिंडी टेस्ट में भी शतक जड़ने में कामयाब रहे तो अजहरुद्दीन के अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की वह बराबरी कर लेंगे.

मो. अजहरुद्दीन (1984-85) Getty

आबिद अली ने दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टेस्ट पदार्पण किया था. रावलपिंडी में डेब्यू टेस्ट खेलते हुए उन्होंने नाबाद 109 रन बनाए थे. और इसके बाद कराची टेस्ट में उन्होंने 38 और 174 रनों की पारियां खेली थीं. ..तो क्या अब अपने तीसरे टेस्ट में भी शतक जड़ देंगे और अजहर के रिकॉर्ड को छू लंगे..? यह सवाल सुर्खियों में है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः PAK के आबिद अली का कारनामा, टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

टेस्ट डेब्यू करते हुए लगातार शतकों की बात करें, तो मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए कोलकाता टेस्ट में शतक (110 रन) जड़ा था. इसके बाद उन्होंने मद्रास टेस्ट में 48 और 105 रनों की पारियां खेली थीं. सीरीज के आखिरी टेस्ट (कानपुर) में भी अजहर ने शतक (122) जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 54 रन बनाए थे.

टेस्ट डेब्यू करते हुए लगातार शतक

1. मो. अजहरुद्दीन (भारत)- 3 (1984-85)

2. बिल पॉन्सफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)-2 (1924-25)

3. डग वॉल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया)- 2 (1965)

4. एल्विन कालीचरण (वेस्टइंडीज)-2 (1972)

5. ग्रेग ब्लेवेट (ऑस्ट्रेलिया)- 2 (1995)

6. सौरव गांगुली (भारत)-2 (1996)

7. रोहित शर्मा (भारत) -2 (2013)

8. जिमी नीशाम (न्यूजीलैंड) - 2 (2014)

9. आबिद अली (पाकिस्तान)- 2 (2019)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement