Ind vs Aus Test Series: नंबर-1 टीम का इतना बुरा हाल? भारत में आकर इतनी बेबस क्यों हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के शर्मनाक प्रदर्शन में उसके बल्लेबाजों का अहम रोल है. बल्लेबाजों के खराब शॉट सेलेक्शन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी नुकसान पहुंचाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अगले दो मैचों में भी मुश्किल पेश आने वाली है.

Advertisement
AUS Players AUS Players

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बुरा हाल है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम को पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भी स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

नागपुर टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रन पर सिमट गई थी तो कमिंस ने अपने बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ अधिक बहादुर होने को कहा था. लेकिन कमिंस की यह सलाह भी टीम के काम नहीं आई और दिल्ली टेस्ट में उसके बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पिच को दोषी दे रही थी, लेकिन दोनों ही मैचों में भारतीय प्लेयर्स ने उसी पिच पर शानदार बैटिंग की.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आयरलैंड को दी मात, स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारी

अगले दो मैचों में से हार से बढ़ेगी मुसीबत

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी तो वह टेस्ट रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर थी. लेकिन अब आने वाले दिनों में उसका यह ताज छिन सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम यदि अगले दो टेस्ट मैच हार जाती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने से चूक सकती है. ऐसी स्थिति में श्रीलंका के पास न्यूजीलैड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका होगा.

Advertisement

बल्लेबाजों ने ही किया है बेड़ा गर्क

नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दोनों पारी को मिलाकर सिर्फ 268 रन बना सकी, उसी पिच पर भारत ने एक ही पारी में चार सौ रन बना डाले. फिर दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों को जोड़कर सिर्फ 376 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन की वजह उसके बल्लेबाज ही हैं. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन और फिर दूसरे टेस्ट की भी दूसरी पारी में 113 रन. देखा जाए तो दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी इनिंग्स में लगभग एक ही सत्र में सिमट गई.

क्लिक करें- 'एक घंटे के भीतर सारे बदल गए', दिल्ली में तीसरे ही दिन मिली हार पर कोच मैक्डोनाल्ड का छलका दर्द

जडेजा-अश्विन का तोड़ नहीं खोज सके

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा का कोई तोड़ नहीं खोज पाए. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में तो स्टीव स्मिथ सहित छह बल्लेबाज स्वीप-शॉट खेलने की कोशिश में चलते बने. स्मिथ तो कभी कभार ही स्वीप मारते देखे जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जडेजा और अश्विव की सीधी गेंदों पर स्वीप मारने का प्रयास किया और वे एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट होते चले गए. डेविड वॉर्नर जैसे प्लेयर तो तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी स्ट्रगल करते दिखे. खराब शॉट सेलेक्शन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी नुकसान पहुंचाया.

Advertisement

भारत का निचले क्रम भी बना मुसीबत

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज भी सिरदर्द साबित हुए हैं. पहले टेस्ट के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाजों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं. इस दौरान दोनों ने आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी करके भारत को 400 रन तक पहुंचने में मदद की. दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों के भीतर ही सात विकेट खो चुकी थी.  फिर अश्विन-अक्षर ने आठवें विकेट के लिए 114 रन जोड़कर कंगारुओं के हौसले पस्त कर दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement