Brandon King and Johnson Charles: जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज के 'किंग चार्ल्स'

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 31 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. मुकाबले के दौरान एक अजब संयोग देखने को मिला जब वेस्टइंडीज ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स यानी कि 'किंग चार्ल्स' बैटिंग करते दिखाई दिए.

Advertisement
ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स

aajtak.in

  • ब्रिसबेन,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से मात दी. मुकाबले में कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 179 रनों का टारगटे मिला था, लेकिन वह पूरे ओवर्स खेलने के बावजूद आठ विकेट पर 147 रन ही बना पाई.

Advertisement

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजब संयोग देखने को मिला जब वेस्टइंडीज ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स यानी कि 'किंग चार्ल्स' बैटिंग करते दिखाई दिए. वैसे तो वेस्टइंडीज की ओर से इनिंग्स की शुरुआत जॉनसन चार्ल्स और काइल मेयर्स ने की थी. लेकिन जब मेयर्स आउट हुए तब ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने साथ में बल्लेबाजी की. जॉनसन चॉर्ल्स ने 30 बॉल का सामना करते हुए कुल 29 रन बनाए. वहीं ब्रैंडन किंग ने 23 रनों की पारी खेली.

किंग-चार्ल्स ने सीपीएल में किया था कमाल

जॉनसन चार्ल्‍स ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते छह साल बाद विंडीज टीम में वापसी की थी. चार्ल्‍स हाल ही में समाप्त हुई सीपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे थे. इस दौरान जॉनसन चार्ल्स ने 43.13 की औसत और 133.20 के स्‍ट्राइक रेट से 345 रन बनाए. वही ब्रैंडन किंग की बात करें तो वह सीपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. किंग ने 13 मुकाबलों में 38.36 के एवरेज से 422 रनों का योगदान दिया था. 

Advertisement

वॉर्नर ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वॉर्नर ने 41 बॉल पर रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे. टिम डेविड ने भी चार चौके और तीन छ्क्कों की मदद से महज 20 बॉल पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं ओबेड मैकॉय ने दो और ओडियन स्मिथ ने एक सफलता हासिल की. जवाब में विंडीज के बल्लेबाज शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दिए और उसका लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल होता चला गया.

वर्ल्ड कप में मुश्किल है डगर

अब वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी. बता दें कि वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में एंट्री के लिए क्वालिफाइंग राउंड जीतना होगा. इसके लिए वेस्टइंडीज टीम को फर्स्ट राउंड के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में विंडीज के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे भी शामिल है. वेस्टइंडीज का पहला मैच 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा.

वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement