साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा, बढ़त 400 रन के पार

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 134 रन के साथ अपनी कुल बढ़त 400 रन के पार पहुंचाकर चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया.

Advertisement
डीन एल्गर और नेथन लियोन डीन एल्गर और नेथन लियोन

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बड़ी बढ़त हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 134 रन के साथ अपनी कुल बढ़त 400 रन के पार पहुंचाकर चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया.

पहली पारी में 267 रन की बढ़त हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीका को कुल 401 रन की बढ़त हासिल है. दिन का खेल खत्म होने पर डीन एल्गर 39 जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस 34 रन बनाकर खेल रहे थे. एडेन मार्करम ने भी 37 रन बनाए.

Advertisement

इससे पहले वर्नोन फिलेंडर (30 रन देकर तीन विकेट), कैगिसो रबाडा (53 रन पर तीन विकेट) और केशव महाराज (92 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 221 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उन्होंने 62 रन बनाने के अलावा पैट कमिंस (50) के साथ सातवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े जो मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है.

पेन अपने दाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे. शनिवार को विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी.

इससे पहले मोर्ने मोर्कल दिन के चौथे ओवर में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वापस लौट गए. वह हालांकि लंच के बाद बाकी टीम के साथ मैदान पर उतरे जिससे दूसरी पारी में उनके गेंदबाजी करने की उम्मीद बढ़ गई है.

Advertisement

सुबह हालात आसमान के छाए बादलों के कारण गेंदबाजी के अनुकूल थे, लेकिन दिन की शुरुआत छह विकेट पर 110 रन से करने वाले ऑस्ट्रेलिया को पेन और कमिंस ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने लंच से कुछ पहले तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा.

कमिंस ने 92 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. वह बाएं हाथ के स्पिनर महाराज की गेंद पर एल्बीडब्लयू हुए.

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर में 20 रन के भीतर अपने अंतिम तीन विकेट गंवाए. रबाडा की गेंद पर डीन एल्गर ने पेन का शानदार कैच लपका जिन्होंने 96 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement