Ashes 2022, Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एशेज़ सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी दिन हर तरह की कोशिश की गई, लेकिन इंग्लैंड ने अंत में एक विकेट से इस मैच को बचा लिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी 3-0 से इस सीरीज़ में आगे चल रही है.
ऑस्ट्रेलिया की कोशिश थी थी इस मैच को जीतकर वो 5-0 के सपने को साकार कर सके, लेकिन जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम की लाज बचा ली. आखिरी के इन तीन बल्लेबाजों ने करीब 11 ओवर तक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया.
आखिरी एक विकेट के लिए तरस गया ऑस्ट्रेलिया
इनमें से जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने करीब 50 से ज्यादा बॉल खेलीं. इसके बाद जब आखिरी विकेट के लिए जेम्स एंडरसन आए, तो कुछ देर बाद ही खराब लाइट की वजह से स्पिनर्स को लगाना पड़ा और फिर मैच ड्रॉ का फैसला हो गया.
आखिरी दिन इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रॉ और अन्य बल्लेबाजों ने मैच बचाने की कोशिश की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिलती गई, तब ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर 4-0 की बढ़त बना लेगा. 193 के स्कोर पर बेन स्टोक्स आउट हुए और उसके बाद जॉस बटलर, मार्क वुड और जॉनी बेयरस्ट्रॉ भी चलते बने. इंग्लैंड का नौंवा विकेट 270 के स्कोर पर गिरा. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही खराब रोशनी की वजह से मैच रुका और ड्रॉ भी हो गया.
ऑस्ट्रेलिया ने जल्द से जल्द विकेट निकालने की तमाम कोशिशें की. चार-चार स्लिप लगाई, लेग गली, गली तक लगा ली, स्पिनर्स की बारी में सारे फील्डर्स को आगे बुला लिया. लेकिन दस विकेट नहीं निकाल सके. इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपना डिफेंस मजबूत रखा.
दोनों पारी में शतक लगाने वाले उस्मान को ईनाम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 का बड़ा टारगेट खड़ा किया था, जबकि इंग्लैंड 294 रन बना पाई थी. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 265 पर अपनी पारी को डिक्लेयर कर दिया था, तब जैक लीच हैट्रिक पर थे. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 270 रन बनाए और एक विकेट रहते मैच बचा लिया.
दोनों ही पारियों में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. उस्मान ख्वाजा टेस्ट टीम में करीब ढाई साल बाद वापस आए थे, उन्होंने पहली पारी में 137, दूसरी पारी में 101 रन बनाए.
aajtak.in