आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. 1992 के बाद पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करेगी. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमें आजतक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं. वहीं, यह पहली बार जब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीमें
> ऑस्ट्रेलिया - 7
> इंग्लैंड - 4
> इंडिया - 3
> वेस्टइंडीज - 3
> श्रीलंका - 3
> न्यूजीलैंड - 2
> पाकिस्तान - 2
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत हुई और 18वें ओवर में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मिचेल स्टार्क की गेंद का शिकार हुए. उनके बाद 20वें ओवर में जेसन रॉय अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए और 85 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. जेसन रॉय ने 65 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. गेंद उनके बल्ले नहीं लगी थी लेकिन अंपायर के आउट देने के बाद उन्हें लौटना पड़ा. वहीं, जो रूट 49 रन पर और इयोन मॉर्गन 45 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 और जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर गिरा. कप्तान फिंच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने चलता किया. उनके बाद डेविड वॉर्नर (9) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों को क्रिस वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यहां से टीम संभलती इससे पहले एलेक्स कैरी 46 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद मार्कस स्टोइनिस शून्य पर और मैक्सवेल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पैट कमिंस भी 6 रन बनाकर आउट हो गए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के इस संस्करण के ग्रुप चरण में 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरी नंबर पर थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर थी.
मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि इंग्लैंड ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें वह 1975 और 1996 में उपविजेता थी, बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.
टीमेंः
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मैथ्यू वेड, नाथन लॉयन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
aajtak.in