AUS vs BAN, World Cup 2023: मिचेल मार्श की रिकॉर्डतोड़ पारी, बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चेज कर दिया 300 प्लस टारगेट

भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे जिन्होंने नाबाद 177 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी.

Advertisement
मिचेल मार्श मिचेल मार्श

aajtak.in

  • पुणे,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

Australia vs Bangladesh, World Cup 2023 LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है. 11 नवंबर (शनिवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 307 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में हासिल कर लिया. विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे सफल रन चेज रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, वहीं बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे जिन्होंने नाबाद 177 रन बनाए. मार्श ने 132 गेंदों की पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में यह किसी बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर रहा. स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. स्मिथ और मार्श के बीच 175 रनों की अटूट साझेदारी हुई. डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी.

ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स
पहला विकेट: ट्रेविस हेड (10) आउट तस्कीन अहमद, 12/1
दूसरा विकेट: डेविड वॉर्नर (53) आउट मुस्तफिजुर रहमान, 132/2

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सफलतम रनचेज
307 बनाम बांग्लादेश, पुणे 2023
292 बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े 2023
287 बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई 1996
272 बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स 1999

Advertisement

विश्व कप में सर्वाधिक रन (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज)
1743- रिकी पोंटिंग (42 पारी)
1491- डेविड वॉर्नर (27 पारी)
1102- स्टीव स्मिथ (28 पारी)
1085- एडम गिलक्रिस्ट (31 पारी)
1004- मार्क वॉ (22 पारी)

विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक छक्के
10- ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े, 2023
9- डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023
9- मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023
9- मिचेल मार्श बनाम बांग्लादेश, पुणे, 2023

विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उच्चतम स्कोर
177*- मिचेल मार्श, पुणे 2023
175- वीरेंद्र सहवाग, मीरपुर 2011
174- क्विंटन डिकॉक, वानखेड़े 2023
166- डेविड वार्नर, नॉटिंघम 2019

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 307 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. तौहीद ने 79 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्का लगाया. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने छह चौके की मदद से 45 और महमूदुल्लाह ने 32 रनों (28 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) का योगदान दिया. ओपनर बल्लेबजाों तंजीद हसन और लिटन दास ने 36-36 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए.

WC में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट स्कोर (बांग्लादेशी बल्लेबाज)
102*- मुश्फिकुर रहीम, नॉटिंघम 2019
74 - तौहीद हृदोय, पुणे 2023
69- महमूदुल्लाह, नॉटिंघम 2019

Advertisement

बांग्लादेश की पारी की हाइलाइट्स: (306/8, 50 ओवर्स)
पहला विकेट: तंजीद हसन (36) आउट सीन एबॉट, 76/1
दूसरा विकेट: लिटन दास (36) आउट एडम जाम्पा, 106/2
तीसरा विकेट: नजमुल हुसैन शंतो (45) रनआउट लाबुशेन/इंग्लिस, 170/3
चौथा विकेट: महमूदुल्लाह (32) रनआउट लाबुशेन, 214/4
पांचवां विकेट: मुश्फिकुर रहीम (21) आउट एडम जाम्पा, 251/5
छठा विकेट: तौहीद हृदोय (74) आउट मार्कस स्टोइनिस, 286/6
सातवां विकेट: मेहदी हसन मिराज (29) आउट सीन एबॉट, 303/7
आठवां विकेट: नसुम अहमद (7) रनआउट सीन एबॉट, 304/8

इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए. ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को रेस्ट दिया गया. इन दोनों की जगह क्रमश: स्टीव स्मिथ और सीन एबॉट प्लेइंग-11 में आए. दूसरी ओर बांग्लादेश ने तीन बदलाव किए. चोटिल कप्तान शाकिब अल हसन, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. इनके स्थान पर  मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन और नसुम अहमद को प्लेइंग-11 में जगह मिली. शाकिब की अनुपस्थिति में नजमुल हुसैन शंतो बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement