Australia Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेल‍िया की टीम का ऐलान, स्टीव स्म‍िथ समेत ये ख‍िलाड़ी बाहर... म‍िचेल मार्श बने कप्तान, इस IPL स्टार को नहीं मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम यह रहा कि इस टीम में स्टार ख‍िलाड़ी स्टीव स्म‍िथ को मौका नहीं मिला है. वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से धूम मचाने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी मौका नहीं मिला है.

Advertisement
 Mitchell Marsh Captain, Steve Smith out from T20 World Cup 2024 squad (Getty) Mitchell Marsh Captain, Steve Smith out from T20 World Cup 2024 squad (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Australia Cricket team T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, भारत और अफगान‍िस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेल‍िया ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेल‍िया की टीम के ऐलान से कई नामों ने चौंकाया है. इस टीम में ऑस्ट्रेल‍िया के दिग्गज ख‍िलाड़ी स्टीव स्म‍िथ नहीं है. वहीं टीम की कमान म‍िचेल मार्श के हाथों में है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 1 मई को टीम की घोषणा की, लेकिन उसने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड से कई बड़े नामों को बाहर कर दिया. अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अनुभवी सीमर जेसन बेहरेनडॉर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट भी टीम में नहीं शामिल किए गए हैं. युवा जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी इस ल‍िस्ट से नदारद है, जेक फ्रेजर-मैकगर्क वही ख‍िलाड़ी हैं जो आईपीएल में अपने बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपन‍िंग करते हुए गदर काट रहे हैं. 

कंगारू टीम में बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की वापसी हुई है, वह 2022 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट से दूर थे, इसके बावजूद उनको टीम में मौका मिला है. वहीं मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल ऑललराउंडर ऑप्शन के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू-पंत को मिला मौका... पंड्या को बड़ी ज‍िम्मेदारी

Advertisement

मिचेल मार्श को टी20 की कप्तानी देकर उनको फुलटाइम के लिए इस पद पर प्रमोट कर दिया गया है. मार्श पिछले 12 महीनों से ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम के अंतरिम कप्तान के रूप में भूमिका निभा रहे हैं, T20 वर्ल्ड कप कप्तान के रूप में उनका पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. 

मार्श ने कप्तानी मिलने के बाद कहा, 'अपने देश के लिए खेलना सम्मान की बात रही है, अब वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करना इससे भी बड़ा सम्मान है. हमें हाल के दिनों में कई मजबूत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यह एक व्यापक-खुले टूर्नामेंट की तरह जारी रहेगा. 


ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबलों से पहले, 5 जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा. 

ऑस्ट्रेल‍िया की टी20 वर्ल्ड कप टीम है बैलेंस  

ऑस्ट्रेल‍िया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक बैलेंस टीम है और उन्हें टी20 वर्ल्ड के नौवें सीजन में मजबूत प्रदर्शन का भरोसा है. बेली ने कहा, 'हमारा मानना ​​है कि एश्टन इस टूर्नामेंट में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श के साथ हमारे बॉल‍िंग अटैक में अहम  भूमिका निभा सकते हैं.' 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान... राशिद खान बने कप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा. 

25 मई तक टीम बदलाव कर सकते हैं 

सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है, जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट टेक्न‍िकल कमेटी से बदलाव की जरूरत होगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement