ऑस्ट्रेलियाई टीम का आगामी साउथ अफ्रीका दौरा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण टल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार देर शाम इस बात की पुष्टि की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली थी. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वहां की यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 की दूसरी लहर और कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहा है.
हॉकले ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यह स्पष्ट है कि इस समय वहां की यात्रा करना हमारे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और समुदाय के लिए हितकर नहीं रहेगा. हम स्वीकार करते हैं कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने दौरे के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की है.
देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने स्पष्ट किया था कि सीए अतिरिक्त लागत और प्रयास करके सीरीज को सफल बनाने को तत्पर था. इस फैसले को जल्दबाजी में नहीं लिया गया है और हम बेहद निराश हैं, विशेष रूप से इस समय जारी टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते हुए. सीएसए के साथ हमारे अहम संबंध हैं और हम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद रखते हैं.
ऑस्ट्रेलिया इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हारी थी. अपने ही देश में बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, लेकिन अब दौरे को टाल दिया गया है. ऐसे में उन्हें और तैयारियों का मौका मिल गया है.
aajtak.in