ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में वेतन विवाद खत्म, टीम करेगी बांग्लादेश दौरा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐलिस्टर निकोलसन के बीच गुरुवार को नए करार को लेकर सहमति बन गई है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम

विश्व मोहन मिश्र

  • ,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा वेतन विवाद खत्म हो गया है. इस विवाद के खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे की राह साफ हो गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐलिस्टर निकोलसन के बीच गुरुवार को नए करार को लेकर सहमति बन गई है.

Advertisement

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, 'करार पर सहमति क्रिकेट के खेल के लिए निश्चित रूप से अहम थी. इसके तहत सभी राज्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तुरंत अनुबंध में शामिल किया जाएगा. साथ ही तय कार्यक्रम के मुताबिक यह करार बांग्लादेश दौरे के लिए जरूरी था.'

इस विवाद के सुलझने से ऑस्ट्रेलिया के 230 खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जो 30 जून के बाद बेरोजगार हो गए थे. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के ऐलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, 'एसीए की कार्यकारी परिषद महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को सीए और एसीए के बीच हुए इस नए एमओयू को कबूल करने की सिफारिश करेगी.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement