IPL 2022: AUS प्लेयर्स के लिए खुशखबरी, IPL के लिए पाक दौरा छोड़ने की होगी इजाजत!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में 8 की बजाय दस टीमों का होने जा रहा है. आगामी सीजन के मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा.

Advertisement
Marcus Stoinis (ipl) Marcus Stoinis (ipl)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • मार्च के आखिर में शुरू होगा आईपीएल
  • AUS के पाक दौरे से होगा तारीखों का टकराव

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में 8 की बजाय दस टीमों का होने जा रहा है. आगामी सीजन के मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कुछ दिनों पहले इस बात की पुष्टि की थी.

आईपीएल की तारीखों का टकराव पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दौरे से मेल खाएगा, खासकर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच से. अब इसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इसे लेकर बड़ी बात कही है. बेली ने कहा है कि आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए भारत जाने से पहले सीरीज के बीच में अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

जॉज बेली ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,  'एक से ज्यादा फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों लिए उस बैलेंस को वर्क आउट करना बिल्कुल कठिन है, जहां उन्हें अपने ऊर्जा रिजर्व को शारीरिक रूप से भरने के लिए समय मिलता है. विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के लिए , जब उन्हें यह सुनिश्चित करने का समय मिलता है कि वे फिट और मजबूत हैं. साथ ही काम के बोझ से निपटने में सक्षम हैं. यह आधुनिक क्रिकेटरों के जीवन का हिस्सा और पार्सल है.'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि जहां खिलाड़ियों को लुभावनी लीग का हिस्सा बनने के लिए अच्छी तरह से पुरस्कृत किया जाता है, वहीं उन्हें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

बेली ने कहा, 'यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जो सीखने के दृष्टिकोण से खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है और मुझे नहीं लगता कि चीजों के मौद्रिक पक्ष को नजरंदाज किया जा सकता है. काम की एक संक्षिप्त अवधि के लिए उनमें से एक निश्चित प्रतिशत के लिए वेतन-दिवस बहुत बड़ा है.'

Advertisement

बेली ने बताया, 'लेकिन मुझे लगता है कि इससे कहीं अधिक दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने और विभिन्न प्रकार के कोचों तक पहुंचने का अवसर है.  मुझे लगता है कि यह एक शानदार अवसर है.

आईपीएल अनुबंध रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 3 से 25 मार्च तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में सक्षम होंगे. लेकिन वे दौरे की सफेद गेंद सीरीज को मिस करेंगे. टेस्ट सीरीज के बाद क्रमशः 29 मार्च, 31 और 2 अप्रैल को तीन वनडे मैच होंगे, जबकि एकमात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement