महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंगटन उस समय हैरान रह गईं, जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
लेग स्पिनर मांडा मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत की जश्न मना रही थी, तभी उनके ब्वॉयफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने उन्हें प्रपोज करने के लिए उनके सामने अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर प्रपोज किया.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 22 साल की अमांडा अपने प्रेमिका द्वारा किए गए प्रपोज का जवाब हां में देती दिखाई दे रही हैं.
अमांडा ने कहा, 'जब मैंने टेलर को मैदान पर देखा, तो मुझे लगा कि शाायद वे टीम के साथ हमारी फोटो लेना चाह रहे हैं. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि टेलर मुझे इस तरह से प्रपोज करेंगे. उन्होंने मुझे प्रपोज कर हैरान कर दिया. लेकिन मैं बहुत खुश हूं.'
अमांडा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक एक टेस्ट, आठ टी-20 इंटरनेशनल और 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
aajtak.in