रिकी पोंटिंग ने माना- भारत वर्ल्ड कप का दावेदार, पर ऑस्ट्रेलिया भी रेस में

Australia have won just four of their most recent 26 ODI contests. ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 वनडे मुकाबलों में से सिर्फ चार मैचों को जीतने में सफल रही है.

Advertisement
Ricky Ponting (cricket.com.au) Ricky Ponting (cricket.com.au)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन उनकी टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा असिस्टेंट कोच पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया खिताब बरकरार रख सकता है.

Advertisement

पोंटिंग से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल जीत सकता है. मौजूदा फॉर्म को देखें, तो भारत और इंग्लैंड अभी सबसे मजबूत टीमें हैं, लेकिन आप हमारी टीम में वॉर्नर और स्मिथ को जोड़ लेंगे तो हमारी टीम भी दूसरी टीमों की तरह मजबूत नजर आएगी.’

IND vs AUS: विराट ब्रिगेड की चली ऐसी आंधी, हवा में उड़ीं पोंटिंग की 'भविष्यवाणियां'

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 वनडे मुकाबलों में से सिर्फ चार मैचों को जीतने में सफल रही है और टीम के नए सहायक कोच बने पोंटिंग को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

तीन बार विश्व कप खिताब को जीतने वाले 44 साल के इस दिग्गज ने कहा, ‘मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कहा रहा हूं कि मैं इस टीम का कोच हूं. इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के अनुकूल होंगी. मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार होगा.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल-

1 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल

6 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, ट्रेंट ब्रिज

9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल

12 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, टाउंटन

15 जून: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल

20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज

25 जून: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स

29 जून: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स

6 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड

9 जुलाई: सेमीफाइनल-1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमीफाइनल-2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement