India vs Australia WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे टीम इंडिया को चंगुल में फंसाया, ये 3 ब्रम्हास्त्र आए काम

भारतीय टीम को WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं कंगारू टीम की इस जीत के बड़े कारण...

Advertisement
WTC फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम. (Twitter/ICC) WTC फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम. (Twitter/ICC)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

India vs Australia WTC Final: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 सीजन दो साल तक चला. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी के चलते दोनों टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिला.

यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस तरह कंगारू टीम ICC के सभी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement

यह WTC फाइनल देखकर साफ पता चलता है कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस खिताबी मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत की है. उसने हर एक भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अलग ही रणनीति बनाई, जो कारगर भी साबित हुई. ऐसे कई कारण हैं, जिसने कंगारू टीम चैम्पियन बनी है, मगर आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के 3 बड़े कारण...

बड़े बल्लेबाजों के खिलाफ प्लानिंग से की बॉलिंग

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस खिताबी मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत और पूरी तैयारी की थी. उन्होंने भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाजों के खिलाफ पूरी प्लानिंग की थी. तभी तो वो दोनों पारियों में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और विराट कोहली को अपने जाल में फंसा सके. यह चारों प्लेयर दोनों पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके.

Advertisement

बैटिंग में बहुत अनुशासन दिखाया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी पूरा अनुशासन दिखाया. उन्होंने प्लानिंग के तहत शानदार बल्लेबाजी की. पहली ही पारी में 80 रनों के अंदर 3 विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 285 रनों की पार्टनरशिप की थी. स्मिथ और हेड ने शतक भी जमाए. पहली पारी में हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में कंगारू टीम ने कुछ आक्रामक रुख भी अपनाया.

टीम इंडिया पर लगातार दबाव बनाए रखा

यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही टॉस नहीं जीता, मगर पहले बैटिंग करने के बावजूद टीम इंडिया पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा. कंगारू टीम ने पहली पारी में 469 रन का स्कोर बनाकर अपनी आधी जीत सुनिश्चित कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया को पहली पारी में 296 रनों पर समेटकर बाकी काम कर दिया था.

पैट कमिंस ने भी माना कि रणनीति के हिसाब से खेले

मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा कि उनके सभी खिलाड़ी प्लानिंग के हिसाब से शानदार खेले. कमिंस ने कहा, 'हमने भले टॉस गंवाया हो, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बड़ी पार्टनरशिप (285 रन) कर टीम को कम्फर्ट जोन में ला दिया था. खासकर हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर शानदार दबाव बनाया. हमने पूरा मैच शानदार कंट्रोल के साथ खेला. हर एक प्लेयर ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई. टेस्ट क्रिकेट देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. यह मेरा फेवरेट फॉर्मेट है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement