भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका... मैथ्यू वेड ने लिया संन्यास

 टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा, ‘मैथ्यू को शानदार करियर के लिए बधाई. मुझे खुशी है कि अब वह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने में मदद करेंगे.’

Advertisement
Matthew Wade. (Getty) Matthew Wade. (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

 टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के ढांचे में कोचिंग की भूमिका निभाएंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में आंद्रे बोरोवेच के कोचिंग स्टाफ में होंगे. 

वेड ने अपने 13 वर्ष के करियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं. वह आखिरी बार इस साल टी20 विश्व कप खेले थे. वह तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट और होबर्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे. वेड का यह फैसला भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले आया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है. 

Advertisement

'पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था'

36 साल के वेड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘पिछले टी20 विश्व कप में ही मुझे पता था कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म हो रहा है. मैं पिछले छह महीने से जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के संपर्क में हूं. पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था. इस मौके के लिए मैं शुक्रगुजार हूं.’

उन्होंने कहा ,‘अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेते समय मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपने साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने इस सफर का पूरा मजा लिया है. अपने आसपास इतने अच्छे लोगों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा ,‘मैथ्यू को शानदार करियर के लिए बधाई. मुझे खुशी है कि अब वह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने में मदद करेंगे.’
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement